दिल्ली मोहल्ला बस योजना 2024 – घर के कोने तक मिलेगी परिवहन की सुविधा जानें आवेदन प्रक्रिया, लाभ, बजट, घर के कोने तक मिलेगी परिवहन की सुविधा

WhatsApp Channel Join Button

दिल्ली राज्य के नागरिकों को बेहतर परिवहन की सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य के वित मंत्री कैलाश गहलोत जी नें हालहिं में Delhi Mohalla Bus Yojana की शुरुवात की है | दिल्ली मोहल्ला बस योजना के माध्यम से राज्य के हर गली मोहल्ले में बस से आने जाने की सुविधा पनागरिकों को प्रदान करने के लिए राज्य में 1900 इलेक्ट्रिक बसें चलायी जाएँगी जिनमे राज्य का कोई भी नागरिक यात्रा कर सकता है | आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दिल्ली मोहल्ला बस योजना आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया, लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, प्रस्तावित बजट आदि के बारें में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे तो आप इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़ें रहें और Delhi Mohalla Bus Yojana के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करें |

Delhi Mohalla Bus Yojana 2024

दिल्ली राज्य के वित मंत्री कैलाश जी गहलोत नें राज्य के नागरिकों के लिए हर गली मोहल्लें में बस की सुविधा प्रदान करने के लिए दिल्ली मोहल्ला बस योजना की शुरुवात की गयी है | राज्य में बहुत सी गलियां और मोहल्लें ऐसे है जिनकी रोड सकड़ी होने के कारण वहां से बस नहीं निकल पाती है |

वैसे राज्य में 12 मीटर की बस चलायी जा रही है लेकिन इस योजना के माध्यम से 1800 बस से 12 मीटर की और 100 बसें 9 मीटर की चलायी जाएँगी जिनको ई मोहल्ला बस के नाम से जाना जायेगा | Delhi Mohalla Bus Yojana का लाभ राज्य के सभी नागरिकों को प्रदान किया जायेगा | इस योजना के माध्यम से बस खरीदने के लिए दिल्ली राज्य की सरकार नें 28,556 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी है |

Key Details Of Delhi Mohalla Bus Yojana 2024

योजना का नाम Delhi Mohalla Bus Yojana 2024
किस राज्य में शुरू की गयी दिल्ली राज्य में
किसके द्वारा शुरू की गयी दिल्ली राज्य के वित मंत्री कैलाश गहलोत जी नें
वर्ष 2024
लाभार्थी दिल्ली राज्य में रहने वाले सभी नागरिक
उद्देश्य राज्य के सभी मोहल्लों में बस की सुविधा प्रदान करना
योजना के माध्यम से ख़रीदे जाने वाली बसों की संख्या 1900
प्रस्तावित बजट 28556 करोड़ रूपये
सम्पर्क नंबर 1800118181
आधिकारिक वेबसाइट जल्दी ही लांच की जाएगी

दिल्ली मोहल्ला बस योजना उद्देश्य

दिल्ली राज्य में शुरू की गयी मोहल्ला बस योजना के शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है की राज्य में बहुत से मोहल्लें ऐसे है जिनमे गली सकड़ी होने के कारण नागरिकों को मुख्य सड़क तक आने जाने में काफी समय लगता है और परेसानी भी होती है इस योजना के माध्यम से अब राज्य के सभी गली मोहल्लों में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जाएगी और इस योजना के माध्यम से 9 मीटर की बसे शुरू की जाएगी जिससे सभी नागरिकों को परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी |

दिल्ली मोहल्ला बस योजना के लाभ

दिल्ली राज्य में शुरू की गयी Delhi Mohalla Bus Yojana 2024 से राज्य के नागरिकों को जो लाभ प्राप्त होंगे उनका विवरण इस प्रकार है |

  1. राज्य के नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधाओं का लाभ मिलेगा |
  2. राज्य में 9 मीटर की इलेक्ट्रिक बसें चलायी जाएगी जो राज्य के सभी गली मोहल्लों में जाएँगी जिससे नागरिकों को आने जाने की सुविधा मिलेगी |
  3. राज्य में 1900 इलेक्ट्रिक बसें चलायी जाएँगी |
  4. राज्य में 100 बसें 9 मीटर की और 1800 बसें 12 मीटर की चलायी जाएँगी |
  5. इस योजना के सफल किर्यान्वयन के लिए सरकार नें 28556 करोड़ रूपये के बजट को मंजूरी दी है |
  6. चलायी जा रही सभी इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए बस डिपो पर चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

दिल्ली मोहल्ला बस योजना 2024 प्रस्तावित बजट

दिल्ली राज्य में शुरू की गयी मोहल्ला बस योजना के लिए राज्य सरकार नें 28556 करोड़ रूपये की घोषणा की है जिससे राज्य में 1900 इलेक्ट्रिक बसें चलायी जाएगी | इस बड़े बजट की घोषणा राज्य के वित मंत्री कैलाश जी गहलोत ने की है जिससे राज्य के सभी नागरिकों को लाभ प्रदान किया जायेगा |

दिल्ली मोहल्ला बस योजना के तहत चलायी जाने वाली बसों की संख्या

दिल्ली मोहल्ला बस योजना के तहत राज्य में 1900 नयी इलेक्ट्रिक बसें चलायी जाएगी जिनकी लम्बाई और संख्या का विवरण इस प्रकार है |

बसों की संख्या  लम्बाई 
1800 बसें 12 मीटर
100 बसें 09 मीटर

Eligibility Criteria Of Delhi Mohalla Bus Yojana 2024

दिल्ली राज्य में शुरू की गयी Delhi Mohalla Bus Yojana के लिए सरकार ने कोई पात्रताएं निर्धारित नहीं की गयी है क्योंकि राज्य के सभी नागरिक ही इस योजना के पात्र है | इस योजना के माध्यम से चलायी जा रही इलेक्ट्रिक बसों में राज्य का कोई भी नागरिक यात्रा कर सकता है और कहीं भी आ जा सकते है |

दिल्ली मोहल्ला बस योजना 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

Delhi Mohalla Bus Yojana के लिए राज्य के किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार का कोई Delhi Mohalla Bus Yojana Apply Online करने की जरुरत नहीं है और ना ही इस योजना के लिए किसी भी प्रकार की कोई आवेदन प्रक्रिया की शुरुवात की गयी है | राज्य का किसी भी धर्म, जाति, वर्ग या उम्र का नागरिक इस योजना के तहत चलायी जा रही इलेक्ट्रिक बसों में बिना किसी भेदभाव के यात्रा कर सकता है |

Official Website Available Soon
For Latest Updates Yojanaregistration.co.in

Leave a Comment